Breaking News

भाजपा और कांग्रेस ने जारी किया 3 लाइन का व्हिप, सांसदों को सदन में मौजूद रहने का दिया निर्देश

नई दिल्‍ली। गुरुवार को लोकसभा और राज्‍यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha ) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ( Congress ) ने अपने-अपने सांसदों को तीन लाइन के व्हिप ( Whip ) में सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा है। बता दें कि लोकसभा में गुरुवार को आधार संशोधन विधेयक सहित कई बिल सदन पटल पर रखे जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी सांसदों को 28 जून और एक जुलाई को लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha ) में मौजूद रहने के लिए कहा है। वहीं कांग्रेस ने गुरुवार को राज्यसभा में पार्टी सांसदों को उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

 

लोकसभा में इन संशोधन विधेयकों को गुरुवार को बहस के लिए पेश किया जा सकता है।

1. केंद्रीय शैक्षिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) विधेयक 2019
2. भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक 2019
3. दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक 2019
4. होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2019
5. आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक 2019

जम्‍मू-कश्‍मीर: शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान के परिजनों से मिले अमित शाह

राज्‍यसभा में सपा सांसद ने रखा ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव

दूसरी तरफ सपा के राज्‍यसभा सांसद रेवती रमन सिंह ( Rewti Raman Singh ) ने पर्यावरण के मुद्दे पर गुरुवार को ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है। इस मामले में वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री देश में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति और सरकार की ओर से इस दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे। राज्‍यसभा में विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) विधेयक 2019 पर विचार किया जाएगा।

मोदी का विपक्ष पर हमला, क्‍या वायनाड और रायबरेली में हिन्‍दुस्‍तान हार गया?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments