उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का अमेरिका में निधन, 3 दिन का राजकीय शोक घोषित
नई दिल्ली। उत्तराखंड के वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश पंत का निधन हो गया। उन्होंने अमेरिका के हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। प्रकाश पंत कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं, उनकी मौत से पार्टी और उत्तराखंड सरकार में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
पढ़ें- पाक विदेश सचिव ने ईद पर दिल्ली में पढ़ी नमाज, मोदी-इमरान बैठक की अटकलें तेज
फेफड़ों में कैसर से पीड़ित थे रावत
जानकारी के मुताबिक, प्रकाश पंत लंबे समय से फेफड़ों में कैंसर से पीड़ित थे। उनका दिल्ली में काफी समय से इलाज चल रहा था। लेकिन, पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अमेरिका ले जाया गया था। लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें जवाब दे दिया और बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रकाश पंत के मौत की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तक ने उनकी मौत पर दुख प्रकट किया है। पीएम ने ट्वीट में कहा कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत ने संगठनात्मक कौशल ने भाजपा को मजबूत बनाने में मदद की और उनके प्रशासनिक कौशल ने उत्तराखंड की प्रगति में योगदान दिया। उत्तराखंड सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करते हुए राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। गुरुवार को राज्य के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
पढ़ें- पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल न होना शरद पवार की बड़़ी भूल
योगी ने जताया शोक
इधर, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने प्रकाश पंत के निधन कर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि प्रकाश पंत का जाना एक अपूर्णीय क्षति है, देश और उत्तराखंड ने एक अच्छा नेता खो दिया।
कुछ दिन पहले किया था बजट पेश
प्रकाश पंत ने कुछ दिनों पहले ही राज्य में भाजपा सरकार का बजट भी पेश किया था। बजट सत्र के दौरान अचानक भाषण देते हुए वो बेहोश होकर भी गिर गए थे। उनके पास वित्त, संसदीय, पेयजल एवम स्वछता, आबकारी, विधायी, भाषा, गन्ना विकास और चीनी उद्योग मंत्रालय थे। जानकारी के मुताबिक, प्रकाश पंत मूल रूप से चोढियार (गंगोलीहाट) पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। लेकिन बाद में वे खड़कोट (पिथौरागढ़) में बस गए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments