Breaking News

बिहार: 'चमकी और लू' का तांडव जारी, 260 पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

पटना। बिहार में खतरनाक बीमारी 'चमकी बुखार' यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम ( aes ) और प्रचंड गर्मी का तांडव लगातार जारी है। इन दोनों के प्रकोप से सूबे में अब तक 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आलम ये है कि मरने का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन इसका हल कुछ नहीं निकल रहा है।

 

Acute Encephalitis

चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में कुल 100 बच्चों की मौत

चमकी बुखार से बिहार में मरने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में अब तक सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें अकेले मुजफ्फरपुर में 100 बच्चों की मौत हुई हैं। वहीं, समस्तीपुर , सीतामढ़ी , हाजीपुर , सारण और बेगूसराय में भी इस चमकी बुखार ने कुछ मासूमों की जिंदगी छीन ली है।

सबसे ज्यादा SKMCH में हुई है बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच और केजरीवाल हॉस्पिटल में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा बच्चों की मौत SKMCH में हुई है।

रविवार को एसकेएमसीएच में 15, केजरीवाल अस्पताल में तीन और मोतीपुर में एक सहित कुल 19 बच्चों की मौत हो गयी। वहीं, 37 नए मरीज भर्ती किए गए हैं।

एसकेएमसीएच में 20 बच्चे और केजरीवाल में 17 बच्चे भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा हाजीपुर में दो, सारण और बेगूसराय में इस बीमारी से एक-एक बच्चे की मौत हो गई।

 

स्वास्थ्य मंत्री के सामने ही हुई दो बच्चों की मौत

मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया। एसकेएमसीएच में जब हर्षवर्धन पीआइसीयू में बच्चों को देख ही रहे थे कि दो बच्चों ने उनके सामने ही दम तोड़ दिया।

 

Acute Encephalitis

लू और हीट स्ट्रोक का कहर जारी

चमकी बुखार के अलावा बिहार में लू और हीट स्ट्रोक का कहर भी जारी है। विगत दो दिनों में प्रचंड गर्मी से 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को गर्मी से प्रदेश में 101 लोगों की जान चली गई। गर्मी से अकेले औरंगाबाद में रविवार को 35 लोगों की मौत हो गई।

 

file photo

इन इलाकों में हुई मौत

गया में 28, पटना में नौ, रोहतास (दो दिनों) में नौ, बक्सर में छह, नवादा में पांच, नालंदा, भागलपुर और शेखपुरा में तीन-तीन, खगड़िया और मुजफ्फरपुर में दो, सीवान, मुंगेर, लखीसराय, कटिहार, दरभंगा, जहानाबाद और जमुई में एक-एक की मौत हो गई।

 

file photo

आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़े अलग

वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने दो दिनों में तीन जिलों औरंगाबाद, गया और नवादा में लू से 61 लोगों के ही मरने की पुष्टि की है। विभाग के अनुसार औरंगाबाद में 30, गया 20 और नवादा में 11 लोगों की मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि मरने और बीमार लोगों में बच्चों और वृद्धों की अधिक संख्या सबसे ज्यादा है। इसके अलावा डेढ़ सौ से ज्यादा लोग अलग-अलग हॉस्पिटलों में मौत से जूझ रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments