Breaking News

जी-20 सम्मेलन: पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात, आतंकवाद को सबसे बढ़ा मुद्दा बनाया

टोक्यो। जापान के ओसाका शहर में जी-20 सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ। इस दौरान ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात हुई। यहां पर पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। खासकर आतंकवादा को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पूरे विश्व के लिए समस्या है। ऐसे में आतंक के खिलाफ संघर्ष को प्राथमिकता देनी होगी, इसके सभी रास्ते बंद करने होंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर अलग सम्मेलन होना चाहिए ताकि पूरी दुनिया में इसके खिलाफ प्रचार हो सके।

 

व्यापार को लेकर एकतरफा फैसले हो रहे

ओसाका में अनौपचारिक ब्रिक्स बैठक में पीएम मोदी ने आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। ये न केवल यह मासूमों की जान लेता है, बल्कि यह आर्थिक विकास और सांप्रदायिक सद्भाव को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नस्लवाद के समर्थन के सभी माध्यमों को रोकना होगा। मोदी ने कहा कि व्यापार को लेकर एकतरफा फैसले हो रहे हैं। इससे हर किसी को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा सभी को मिलकर बड़े फैसले लेने की आवश्कता है। इससे व्यापरिक घाटे को रोका जा सकेगा। विशेषज्ञों की माने तो इस बयान से वह ईरान पर अमरीकी दबाव का इशारा करते दिखाई दिए। इसके साथ ईरान से तेल निर्यात करने पर रोक को लेकर इसे जोड़ा जा रहा है।

क्या है ब्रिक्स (BRICS)

(BRICS) समूह 2009 में स्थापित हुआ था। ब्रिक्स में पांच देश हैं, ये हैं ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका और भारत । अब तक दस शिखर सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है। इसका मुख्य उद्देश्य विकासशील देशों में एक विशेष ब्लाक बनाना है ताकि यहां पर विकिसत देशों का दबदबा कम किया जा सके। यह विकासशील और विकसित देशों में पुल का काम करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments