वर्ल्ड कप 2019: भारत से मिली हार के बाद आत्महत्या करने जा रहे थे पाकिस्तान टीम के कोच

लंदन। World Cup 2019 में भारतीय टीम से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि टीम के कोच मिकी आर्थर भी दबाव में आ गए थे। मिकी आर्थर ने दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि 16 जून को भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार से वो बहुत निराश हो गए थे और आत्महत्या (सुसाइड) करना चाहते थे।
मिकी आर्थर ने आत्महत्या का बना लिया था मन
मिकी आर्थर ने बताया है कि भारत से मिली हार के बाद टीम के खिलाड़ी काफी दुखी थे, क्योंकि हमारी आलोचना बहुत हो रही थी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम के अंदर नया जोश देखने को मिल रहा है। मिकी आर्थर के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिकी आर्थर ने बताया है, ''सब कुछ बहुत जल्दी-जल्दी हुआ, हम लगातार मैच हारे, ये विश्वकप है, मीडिया और लोगों का दबाव रहता है। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद तो इतना ज्यादा दबाव था कि मैंने आत्महत्या का मन बना लिया था, लेकिन फिर मैंने टीम से कहा कि सिर्फ एक अच्छा प्रदर्शन सब बदल देगा।''
Mickey Arthur "last Sunday I wanted to commit suicide" #CWC19 pic.twitter.com/Xkb3IgD0QS
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 24, 2019
रात को खिलाड़ी सो भी नहीं पाए थे - पाकिस्तानी कोच
मिकी आर्थर ने कहा कि इस विश्व कप में हमारे उपर मीडिया और फैंस का दबाव बहुत ज्यादा है और भारत के खिलाफ मिली हार के बाद तो टीम के खिलाड़ी भी बहुत उदास थे। आपको बता दें कि भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ में बहुत ट्रोल किया जा रहा था। मिकी आर्थर ने बताया कि इससे खिलाड़ी इतने आहत हुए कि वो रात को सो तक नहीं पा रहे थे।

अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंचा पाकिस्तान
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तानी टीम की इस विश्व कप में बने रहने की उम्मीदें कायम हैं। अंक तालिका में पाकिस्तान सातवें नंबर पर पहुंच गई है। सेमीफाइनल में जाने के लिए अब टीम को अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, तभी सेमीफाइनल का रास्ता नजर आएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments