Breaking News

निक जोनस के भाई जो जोनस शादी के 1 महीने बाद ही करने जा रहे हैं दोबारा शादी, जानें पूरा ममला

Priyanka Chopra और Nick Jonas शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं अब निक जोनस के भाई Joe Jonas और उनकी पत्नी एक्ट्रेस Sophie Turner को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दोनों ने पहले इसी साल मई में शादी कर के सभी को हैरान कर दिया था।

nick jonas brother joe jonas sophie turner marriage priyanka chopra

बता दें कि जो जोनस और गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों की ये शादी फ्रांस में होगी। हाल ही में जो जोनस और सोफी टर्नर ने ग्राहम नॉर्टन शो में मजाकिया लहजे में कहा कि वह दूसरी बार 15 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं। लेकिन ये कपल जुलाई नहीं बल्कि इसी महीने शादी कर सकता है।

nick jonas brother joe jonas sophie turner marriage priyanka chopra

रिपोर्ट के मुताबिक जो और सोफी एक काफी बड़ी पार्टी करना चाहते हैं। हालांकि, दोनों ने इसकी प्लानिंग अपने परिवार वालों पर छोड़ दी है। इस शादी में जोनस ब्रदर्स की परफॉर्मेंस के अलावा एक और म्यूजिकल इवेंट होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments