मात्र एक मिनट में गंवाई शेयर बाजार ने बढ़त, सेंसेक्स में 140 अंकों की गिरावट
नई दिल्ली। संसद सत्र शुरू होने से कुछ घंटे पहले शेयर बाजार ने हरे निशान पर खुलकर थोड़ी उम्मीद जरूर जगाई और सेंसेक्स में आज 39 अंकों की बढ़त दिखाई दी। लेकिन पांच मिनट के बाद ही शेयर बाजार बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। मौजूदा समय में सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट पर चला गया है। वहीं निफ्टी 44 अंकों तक लुढ़क गया है। वास्तव में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रहा है। जिसका असर रुपए पर पड़ेगा। आपको बता दें कि शुक्रवार को भी सेंसेक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ेंः- विजय माल्या, अनिल अंबानी राह पर गए यश बिड़ला, बैंकों के नही चुकाए 68 करोड़ रुपए
गिरावट की ओर शेयर बाजार
आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 139.83 अंकों की गिरावट के साथ 39312.24 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 45.10 अंकों की गिरावट के साथ 11778.20 अंकों पर करोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप क्रमश: 69.12 और 102.07 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- सरकार की आयकर सुधार की योजना से लेकर जेट एयरवेज के भविष्य तक जानें सबकुछ, बस एक क्लिक में…
बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में बड़ी गिरावट
बैंकिंग, ऑटो, ऑयल और कैपिटल गुड्स सेक्टर बड़ी गिरावट की ओर जा रहे हैं। जहां ऑटो 109.63 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार रहा हूं। वहीं दूसरी ओर बैंक एक्सचेंज190.33 और बैंक निफ्टी 157.55 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। तेल और गैस 192.32 और मेटल 203.02 अंकी गिरावट पर हैं। आईटी सेक्टर 16.38 सेक्टर बढ़त के साथ हैं।
यह भी पढ़ेंः- नकदी की संकट से बढ़ी परेशानी, घर खरीदने के लिए लोन लेने से बच रहे आम लोग
स्टील कंपनियों के शेयरों में गिरावट
स्टील की दो बड़ी कंपनियों के शेयरों गिरावट का असर मेटल सेक्टर पर पड़ रहा है। जहां जेएएसडब्ल्यू स्टील के शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट पर है। वहीं टाटा स्टील के शेयरों में 1.63 अंकों की गिरावट के साळा है। वेद लिमिटेड के शेयरों में 2.33, रिलायंस .75 और ग्रासिम के शेयरों में 1.75 फीसदी की कटैती देखने को मिल रहा है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments