बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद

नई दिल्ली: बिहार में गर्मी के बाद आसमानी बिजली ने कहर बरपाया है। प्रदेश के कई जिलों में आसमानी बिजली ( thunderstorm ) गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। बेगूसराय में 5 भागलपुर-नौगछिया में 4 , जमुई -2 गया और नवादा में 1-1 मौत हुई है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेगूसराय, पूर्णिया, भागलपुर, जमुई में गया, शिवहर और दरभंगा जिले में लोगों की मौत हुई है। बता दें कि 21 जून को भी बिहार के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बिहार सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने का फैसला किया।
आसमानी बिजली का कहर
पुलिस के अनुसार, पूर्णिया के भटगामा गांव में एक ही परिवार की महिलाएं और पुरुष बुधवार को खेत में मूंग तोड़ने का काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक पेड़ के नीचे आ खड़े हुए। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटी और एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, वज्रपात से तीन अन्य लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बेगूसराय में 5 लोगों की मौत
बेगूसराय जिले में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात होने से एक बच्ची और दो युवकों की मौत हो गई। मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के सिउरी गांव में कुछ युवक बगीचे में आम चुनने के लिए गए थे। इसी बीच, दोनों वज्रपात की चपेट में आ गए। वहीं बहरामपुर पंचायत में आंधी के दौरान आम चुनने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई।
जमुई जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जमुई जिले के सोनो प्रखंड के कोरिया गांव तथा भलुआहि गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments