World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर
सिडनी। ICC क्रिकेट वर्ल्ड के आगाज से पहले ही कई टीमों को बड़े झटके लग चुके हैं। दरअसल, कई टीमों के अहम खिलाड़ी चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ताजा खबर ऑस्ट्रेलिया से है, जहां टीम के तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन कंधे की चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि झाय रिचर्डसन इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं।
चोट से पूरी तरह नहीं उभर पाए हैं झाय रिचर्डसन
झाय रिचर्डसन की जगह टीम में केन रिचर्डसन को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि पिछले महीने शारजाहं में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान झाय रिचर्डसन चोटिल हो गए थे। टीम के ऐलान से पहले ही उनको चोट लगी थी, लेकिन फिर भी चोटिल होने के बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया गया था। तभी से वो चोट से उबरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी चोट अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। ऐसे में उनको वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि अभी उनको चोट से उबरने में समय लगेगा।
रिचर्डसन की चोट पर क्या बोले टीम के फिजियो?
ऑस्ट्रेलिया के फिजियो डेविड बीकली ने कहा, 'यह हमारी टीम के लिए बहुत निराशाजनक खबर है। उनकी रिकवरी तेजी से हो रही थी, लेकिन जब नेट पर प्रैक्टिस के लिए उतरे तो लगा कि अभी वो गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इसलिए चयनकर्ताओं से सलाह-मशविरा के बाद हमने यह फैसला किया कि उन्हें विश्व कप टीम से बाहर करें।'
12 मैच में ले चुके हैं 26 विकेट
22 साल के झाय रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक सिर्फ 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वो 26 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा। इससे पहले वह 25 और 27 मई को इंग्लैंड व श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
आरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कोल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जंपा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments