Womens T-20: सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को दिया 143 रनों का लक्ष्य
जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज टीम ने वेलोसिटी को 143 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सुपरनोवाज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए।
टीम की ओर से सबसे ज्यादा 77 रन जेमिमा रोड्रिग्ज ने बनाए। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 10 चौके और एक 1 सिक्स भी जमाया। इसके अलावा चामेरी अट्टापट्टू ने 38 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल जेमिमा का अच्छा साथ निभाया। अट्टापट्टू ने अपने पारी के दौरान 5 चौके भी जमाए। इसके अलावा प्रिया पूनिया 16, सोफी डिवाइन 9 रन ही बनाने में कामयाब रही। कप्तान हरमनप्रीत कौर अंत के ओवर्स में कुछ कमाल नहीं दिखा सकी और महज 1 रन ही बना सकी।
वेलोसिटी की ओर से अमीलिया केर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। इसके अलावा शिखा पांडे के खाते में एक विकेट आया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments