Breaking News

पत्रिका फ्लैशबैग Namo9 कॉन्टेस्ट को लेकर भारी उत्साह, जल्दी चुनें अपने मंत्री

नई दिल्ली। पत्रिका फ्लैशबैग Namo9 कॉन्टेस्ट को लेकर प्रतिभागियों में भारी उत्साह है। गेम ऑनलाइन होने के बाद से ही जमकर यूजर्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं। अब तक हजारों की तादाद में प्रविष्टियां मिल चुकी हैं और यह बढ़ती ही जा रही हैं। अपने मनपसंद मंत्री चुनना और इसके लिए इनाम भी मिलना, इस गेम की सबसे बड़ी खासियत है। यूजर्स अपनी पसंद के मंत्री चुन रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने मनपंसद मंत्री और खुद को जिताना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को इससे जोड़ें ताकि इसकी संभावना बढ़े।

अब तक मिलीं प्रविष्टियों के लिहाज से देखें तो गृह मंत्री की दौड़ में राजनाथ सिंह सबसे आगे चल रहे हैं। राजनाथ सिंह को करीब 43 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि दूसरे पायदान पर अमित शाह (35), तीसरे पर नरेंद्र मोदी (2) और चौथे पर ए नारायणस्वामी (1) मौजूद हैं।

रक्षा मंत्री के रूप में यूजर्स की पहली पसंद निर्मला सीतारमण (35%) बनी हुई हैं। दूसरे पर राजनाथ सिंह (13%) और तीसरे पर अमित शाह (9%) का नाम है। इसके बाद दूरसंचार मंत्री के रूप में करीब 13 फीसदी वोटों के साथ रविशंकर प्रसाद का नाम पहले नंबर पर है, तो स्मृति ईरानी (8%) दूसरे और तीसरे पायदान पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद हैं।

अभी तक के रुझानों को देखकर लगता है कि यूजर्स को पीएम मोदी के पुराने मंत्री ही भा रहे हैं, शायद तभी रेलवे मंत्री के लिए अब आई प्रविष्टियों में पीयूष गोयल को पहले नंबर पर पहुंचाया है। गोयल को 40 फीसदी लोगों ने नए रेल मंत्री के रूप में चुना है, जबकि दूसरे पायदान पर नितिन गडकरी का नाम है और इन्हें केवल 9 फीसदी ही वोट मिले हैं।

यूजर्स ने विदेश मंत्री के रूप में हालांकि अपनी पसंद बदली है और 8 फीसदी वोटों के साथ स्मृति ईरानी को पहले स्थान पर पहुंचाया है। दूसरे स्थान पर निर्मला सीतारमण (7%) और तीसरे स्थान पर अमित शाह (5%) हैं। मानव संसाधन मंत्रालय को लेकर लोगों की पसंद प्रकाश जावड़ेकर हैं, इन्हें 19 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं।

अब तक फ्लैशबैग Namo9 कॉन्टेस्ट में हजारों लोग शामिल होकर पीएम मोदी के नौ रत्न चुनने की प्रक्रिया वाली प्रतियोगिता में सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं। अब आपकी बारी है कि आप अपनी पसंद के किन नेताओं को चुनते हैं। इस गेम के विजेताओं के लिए ढेरों इनाम भी हैं।

तो बनाएं प्रधानमंत्री के लिए अपनी पसंद का मंत्रिमंडल और जीतें आकर्षक इनाम। इसके लिए आपको पत्रिका ऐप डाउनलोड करना है और नीचे बताए गए तरीके से फॉलो करना है-

  • सबसे पहले http://bit.ly/2QrkVMq पर क्लिक करें, या फिर www.patrika.com या patrika mobile app पर विजिट करें।
  • फिर चुनें:- मोदी किस मंत्री को अपने मंत्रिमंडल में रखना चाहेंगे।

प्रतियोगिता कैसे खेले?

  • + ( प्लस आइकॉन ) क्लिक करके अपने मंत्रालय को चुनें सर्च कर अपने पसंदीदा मंत्री चुनें
  • मंत्री पद के लिए अपने सांसद को चुनें सभी मंत्रालयों के लिए मंत्री चुनने के बाद सबमिट बटन क्लिक करें

नियम एवं शर्तें:

1. पत्रिका के Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट में राजस्थान पत्रिका व patrika.com के सभी पाठक भाग ले सकते हैं।

2. इस कॉन्टेस्ट में आप ऑनलाइन या व्हाट्सएप के जरिए भी हिस्सा ले सकते हैं।

3. इनामों की घोषणा लक्की ड्रा के माध्यम से की जाएगी।

4. पत्रिका का यह कॉन्टेस्ट 29 मई , 2019 तक चलेगा।

5. विजेताओं के नामों की घोषणा लक्की ड्रा के जरिए 4 जून 2019 को की जाएगी।

6. Online Contest में शामिल होने के लिए Patrika app डाउनलोड करें या flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

7. Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट के नियम एवं शर्तों में किसी प्रकार के परिवर्तन या संशोधन संबधी समस्त अधिकार पत्रिका प्रबंधन के पास रहेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments