Breaking News

बीच चुनाव केसी त्यागी का बड़ा बयान, 'JDU 15 से ज्यादा सीटें जीती, तो बिहार को मिलेगा विशेष दर्जा'

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) को लेकर देश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। प्रचार-प्रसार के दौरान नेता एक से बढ़कर एक बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता केसी त्यागी ( KC Tyagi ) ने काफी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर JDU इस चुनाव में 15 से ज्यादा सीटें जीतती है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग फिर से उठेगी।

पढ़ें- मोदी सरकार पर सिद्धू का वार, पिछली बार आए तो बंद हुआ व्यापार, दोबारा आए तो खत्म होगा हिंदुस्तान

केसी त्यागी का बड़ा ऐलान

जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग अभी खत्म नहीं हुई है। लोकसभा चुनाव में जदयू को 15 या उससे अधिक सीटें मिलती हैं, तो पार्टी एक बार फिर इसे नए सिरे से उठाएगी। केसी त्यागी ने कहा कि अभी चुनाव के दो चरण बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता से वादा है कि 15 या उससे ज्याददा सीटें हमें जितवा दें, हम राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिला देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे संख्या बल से नरेन्द्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बनते हैं तो हमें बेहद खुशी होगी। जेडीयू महासचिव ने कहा कि 2014 में हिंदी बेल्ट की शत प्रतिशत सीटें भाजपा को मिली थी। हो सकता है कि इन राज्यों में कुछ सीटें कम पड़ जाएं। लेकिन, जदयूू अपनी भूमिका और हर परिस्थिति के लिए तैयार है। केसी त्यागी ने यहां तक कहा कि हमें कार, कोठी, बंगला, ठेके और ठेकेदारी नहीं करनी है। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्लीन रिकार्ड रहा है। हमारी पहली मांग होगी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा। अब देखना यह है कि अगर जेडीयू को 15 से ज्यादा सीटें मिलती है तो इस वादे को निभाने में केसी त्यागी कितना कामयाब होते हैं।

पढ़ें- दिल्ली में चढ़ा सियासी पाराः आरएसएस के संगठन ने पहले ही दिन दी इफ्तार पार्टी, रमजान के बहाने वोटों पर नजर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments