Breaking News

प्रियंका- निक की भाभी का ये रेप सीन था बेहद खतरनाक, विवादों में घिरे 'Game of Thrones' के निर्माता

HBO का लोकप्रिय शो 'Game of Thrones' इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन इस शो को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। दरअसल, शो का फेमस किरदार 'सांसा स्टार्क' के रेप सीन और उस सीन पर इस धारावाहिक के किरदारों की राय लगातार विवाद का विषय बनी हुई है।

 

jessica-chaistain-sofie-turner-tweet-sansa-stark-rape-game-of-thrones

असल जिंदगी में निक जोनस की भाभी और प्रियंका चोपड़ा की जेठानी Sophie Turner इस शो में सांस का किरदार निभा रही है। इस धारावाहिक के दौरान सांसा का पति Ramsay Bolton उसका बलात्कार करता है।

 

jessica-chaistain-sofie-turner-tweet

इस घटना का जिक्र शो में कई बार आता है लेकिन जिस तरह से इस घटना को लेकर किरदारों का नजरिया दिखाया गया है वो दर्शकों को पसंद नहीं आया। इस शो में सांसा का किरदार अपने रेप को एक 'सीख' के तौर पर लेता है। सांसा के अनुसार अगर 'वो' नहीं हुआ होता तो वो हमेशा एक 'तितली' की तरह रहती (कोमल और नाजुक)। इस घटना ने उसे मजबूत होना सिखाया।

लेकिन शो के कई फैन्स उनकी इस राय से सहमत नहीं हैं। इस पूरे सवांद की कड़ी आलोचना की जा रही है। दर्शकों का मानना है कि सांसा के किरदार के जरिए बुलवाया गया ये सवांद काफी दुखद है।

 

jessica-chaistain-sofie-turner

एक यूज़र ने लिखा, 'रेप किसी को कुछ नहीं सिखाता और ये किसी के साथ नहीं होना चाहिए।' वहीं सोफी की अगली फिल्म 'Dark Phoenix' में उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री जेसिका चेस्टेन ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी।

जेसिका ने ट्वीट में लिखा, 'रेप किसी किरदार को मजबूत बनाने का जरिया नहीं है। एक औरत को 'तितली' दिखाने के लिए उसे पीड़ित दिखाना ही जरूरी नहीं। वो छोटी सी चिड़िया हमेशा से एक बाज थी। उसकी ताकत हमेशा से उसके अंदर मौजूद थी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments