Breaking News

लालू प्रसाद का बिहार CM पर निशाना, 'पीठ में छुरा घोंपने वाले नीतीश को जनता मजा चखाएगी'

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भाग तो नहीं ले पाए, लेकिन फिर भी जेल से ही वह अपने विचार लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अब लालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश को जनता की पीठ में छुरा घोंपने वाला बताते हुए कहा कि इनको जनता ही मजा चखाएगी।

लालू प्रसाद ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री और चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद ने यह टिप्पणी अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। पोस्ट में लिखा गया, "नीतीश भूल गए कि बाबू जगजीवन राम ने कहा था, 'लोग पेट की मार तो सह सकते हैं, लेकिन पीठ की मार का जवाब देते हैं'।" पोस्ट में आगे लिखा है, 'तुमने जनता की पीठ में जो छुरा घोंपा उसका जनता मजा चखाएगी।'

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं लालू प्रसाद

आपको याद दिला दें कि लालू प्रसाद चर्चित चारा घोटाला के कई मामलों में झारखंड की एक जेल में सजा काट रहे हैं। हालांकि, फिलहाल वह स्वास्थ्य खराब को लेकर रांची की एक अस्पताल में भर्ती हैं। गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा इनके पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी ट्विटर के जरिए विरोधियों पर लगातार निशाना साध रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments