पुरुलिया में बोले पीएम मोदी, ममता दीदी का सम्मान करता हूं, थप्पड़ भी खा लूंगा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी का सम्मान करता हूं। उनके लिए मैं थप्पड़ भी खा लूंगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लड़ाई पहले से ज्यादा तीखी हो गई है। सियासी जंग के छठे चरण में गुरुवार को कुछ देर पहले बंगाल के बांकुरा में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि वह देश के पीएम को पीएम मानने के लिए तैयार नहीं हैं। पीएम मोदी ने टीएमसी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ममता दीदी ने पहले सत्ता के नशे में बंगाल को बर्बाद किया, अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुली हैं। इस बार वो ऐसा सत्ता जाने के डर से ऐसा कर रही हैं।
पीएम ने की निरहुआ को जिताने की अपील
आजमगढ़ में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) भाजपा के प्रत्याशी हैं। पीएम ने आज निरहुआ के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। भाजपा के लिए यह सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यहां पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पुरुलिया सीट को इसलिए अहम माना जा रहा है कि गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम मोदी के खिलाफ टीएमसी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को करने वाली हैं।
मोदी के निशाने पर गांधी परिवार
बता दें कि पिछले दो दिनों से प्रधानमंत्री की तरफ से गांधी परिवार पर हमला जारी है। बुधवार को उन्होंने कुरुक्षेत्र और दिल्ली की रैली में सीधा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आड़े हाथों लिया था। दूसरी तरफ आज दिल्ली में भाजपा नेता और बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल रोड शो करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आज सुल्तानपुर में रोड शो करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज पुरुलिया और बांकुरा में रैलियां हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments