भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप दावेदारी पर दिग्गज कपिल देव का बड़ा बयान

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप आगामी 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहा है। भारत और इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने महत्वपूर्ण बयान दिया है।
नई दिल्ली में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कपिल ने कहा, "मैं समझता हूं कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बहुत महत्वपूर्ण टीमें हैं। चौथी टीम के बारे में मुझे बहुत संदेह है। न्यूजीलैंड अच्छी टीम है, पाकिस्तान कुछ कर सकती है, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका.. लेकिन मुझे लगता है कि शीर्ष तीन टीमों में अधिक ताकत नजर आ रही है।"
वर्ष 1983 में देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल ने यह भी बताया कि भारत क्यों खिताब का प्रबल दावेदार है। कपिल ने कहा, "भारत में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन है। अगर आप सभी टीमों को देखें तो भारत में अधिक अनुभव है और मैं समझता हूं कि टीम के पास बहुत अच्छा संतुलन है। हमारे पास चार तेज गेंदबाज़ है और विराट कोहली एवं महेंद्र सिंह धोनी हैं।"
उन्होंने अपने और हार्दिक पांड्या के बीच की जा रही तुलना पर भी बात की और कहा कि हार्दिक अभी युवा हैं, उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए।
कपिल ने कहा, "हार्दिक पर दबाव मत डालिए। वह एक युवा खिलाड़ी हैं, उन्हें अपनी क्रिकेट खेलने दीजिए। इतनी ज्यादा जिम्मेदारियों की बजाए उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिए। मैं समझता हूं कि नैचुरल टैलेंट बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए मुझे किसी की तुलना करना अच्छा नहीं लगता।"
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच पांच जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments