'स्टार ट्रेक' की सीरीज का टीजर जारी, लौट आए हैं पिकार्ड

'स्टार ट्रेक’ के जीन-ल्यूक पिकार्ड सीरीज की स्ट्रीमिंग जल्द ही अमेजन प्राइम पर होगी। बता दें कि ‘स्टार ट्रेक: द नेक्स जेनरेशन’ के सात सीजन में पहली बार पैट्रिक स्टीवर्ट द्वारा निभाए गए चर्चित किरदार पर यह आधारित होगा। हाल में इसका टीजर जारी किया गया। टीजर में दिखाया है कि पिकार्ड फिर से फ्रांस वापस लौट आए हैं। वे रहस्मयी कारणों की वजह से एडमिरल के पद से रिटायर हो गए हैं। हालांकि टीजर में ज्यादा कुछ बताया नहीं गया। यह इस सीरीज का पहला टीजर है।
The end is only the beginning. Star Trek Picard , featuring Patrick Stewart , on Amazon Prime Video, soon. pic.twitter.com/BGai56dn0r
— Amazon Prime Video IN (@PrimeVideoIN) May 24, 2019
इस सीरीज को अमरीका और कनाडा के बाहर करीब 200 देशों और क्षेत्रों में दिखाया जाएगा। सीबीएस से हुए कई सालों के अनुबंध के दौरान अमरीका में प्रसारित शो का हर एपिसोड 24 घंटे के अंदर अमेजन प्राईम वीडियो पर उपलब्ध हो जाएगा। सीबीएस स्टूडियोज इंटरनेशनल और अमेजन प्राईम वीडियो ने संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की।

नई ‘स्टार ट्रेक’ श्रृंखला में स्टीवर्ट ने फिर से पिकार्ड का किरदार निभाया है। इस श्रृंखला में किरदार के जीवन के अगले अध्याय को दिखाया जाएगा। सीरीज के एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर एलेक्स कट्रर्जमैन ने कहा, 'सिर्फ एक ही शब्द है जो स्टूवर्ट के स्टारशिप कमांडर जीन-ल्यूक पिकार्ड किरदार को वर्णित कर सकता है, वह है ‘दिग्गज’।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments