मुंबई: टीवी एक्ट्रेस के साथ रेप करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, आरोपी दवा कंपनी में करता है काम

नई दिल्ली। मायानगरी मुंबई में एक मॉडल और एक्ट्रेस के साथ रेप से जुड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां 21 वर्षीय के मॉडल के साथ रेप करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मॉडल की आरोपी से मुलाकात एक टीवी सीरियल में काम करने के दौरान हुई थी। इसके बाद वो दोनों कुछ समय तक साथ रह रहे थे। पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र बडगुजर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टर एक दवा कंपनी में कार्यरत है।
गडकरी की चेतावनी: आतंकवाद नहीं रोका तो बंद कर दिया जाएगा पाकिस्तान का पानी
आपको बता दें कि इससे पहले एक्टर करण ओबरॉय को लेकर ऐसा ही मामला सामने आया था। करण पर
उपनगर ओशिवरा में एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप का आरोप था, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार महिला ने पुलिस में करण के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में महिला ने ओबरॉय पर शादी का झांसा देकर, उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया था। शिकायत में यह भी लिखा कि करण ने उसके साथ 2016 में संबंध बनाए थे।
बड़ी खबर: ममता के गढ़ में आज गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह भी यहां संभालेंगे मोर्चा
गौरतलब है कि करण ओबेरॉय कुछ जस्सी जैसी कोई नहीं और इन्साइड एज लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में कम कर चुके हैं।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments