मलाइका के साथ शादी की खबरों पर अर्जुन बोले, शादी तो करूंगा लेकिन दुनिया को...

बॉलीवुड के अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। अर्जुन अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा संग शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार वह जल्द ही मलाइका से शादी कर सकते हैं। अपनी शादी की खबरों पर पहली बार अर्जुन कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अर्जुन ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं हैं यह केवल अफवाह है। उन्होंने कहा कि जब वो शादी करेंगे तो दुनिया को बताकर करेंगे। अभिनेता ने कहा कि अभी मैं शादी नहीं करने जा रहा हूं। मैं जब शादी करूंगा तो दुनिया को खुलकर बताऊंगा क्योंकि इसे छिपाने की मेरे पास कोई वजह नहीं हैं।

अभिनेता ने कहा कि अभी तो मैं अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं। अभी मेरा शादी करने का कोई मन नहीं हैं। दुनिया मेरे बारे में क्या बोलती है क्या सोचती है, मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि समय से पहले कोई भी किया काम बेवकूफी हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे रिलेशनशिप को लोग बाते बना रहे है, लेकिन मुझे लोगों की किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। बात दें कि अर्जुन इन दिनों फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' में बिजी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments