पार्टी में तापसी और विक्की ने पी ली हद से ज्यादा शराब, नशे में धुत एक्ट्रेस ने की ऐसी फर्माइश, एक्टर ने गुस्से में कहा- मैं तुझे...
बॅालीवुड स्टार्स Vicky Kaushal और Tapsee Pannu हाल में फिल्म 'Manmarziyaan' में साथ नजर आए थे। दोनों के बीच काफी अच्छी बोंडिंग देखने को मिली थी। आज भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। हाल में खुद तापसी ने विक्की को लेकर अपने दिल की एक तमन्ना बताई।
तापसी ने बताया कि फिल्म की रैपअप पार्टी में उन्होंने और विक्की ने बहुत शराब पी ली थी। उस वजह से दोनों बुरी तरह नशे में थे। वे दोनों गार्डन में लेटे हुए थे और तापसी ने कहा कि उस दिन वह पार्क में ही सोना चाहती थीं।
तापसी की इस बात को आगे बढ़ाते हुए विक्की ने कहा, 'वो होटल का गार्डन एरिया था। हम शूटिंग के लिए वहां ठहरे हुए थे। हम सब डिनर के बाद वहां जाते थे और घूमते थे। उस रात तापसी नशे में थीं और वहीं सोना चाहती थीं। मैंने उन्हें वहां से चलने के लिए मनाने की कोशिश की, मैंने तापसी को कहा कि मैं तुझे छोड़कर जा रहा हूं।'
गौरतलब है की 'मनमर्जियां' लव ट्राएंगल पर बनी फिल्म थी। इस मूवी में तापसी, विक्की और अभिषेक बच्चन अहम रोल में थे। ये फिल्म अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments