Breaking News

कैंसर से संघर्ष के सफर को जानने के लिए मुलाकात की गुजारिश, इरफान ने मीडिया को लिखा इमोशनल खत

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान न्यूयॉर्क से कैंसर के इलाज की लंबी प्रक्रिया के बाद अब अपने काम पर लौट आए हैं। इरफान पिछले एक महीने से अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रहे हैं। अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान खान ने हाल ही में मीडिया के नाम एक इमोशनल खत लिखा है। एक्टर का यह खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

Irrfan Khan

इरफान ने हाल ही मीडिया के लिए एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपने खत में लिखा, 'पिछले कुछ महीने से सेहत में अच्छा सुधार हो रहा हैं। यह समय ठीक होने, बीमारी से लड़ने और रील और रियल वर्ल्ड का सामना करने का रहा है। मैं समझता हूं कि आप चाहते हैं कि मैं आपसे बात करूं और अपने सफर के बारे में बताऊं लेकिन मैं खुद इसे अपने आप में सम्‍मिलित करने के लिए तैयार कर रहा हूं।'

 

अपने पत्र में इरफाने ने आगे लिखा, 'आपकी दुआओं ने मेरे दिल को छुआ है और यह मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। जिस तरह से आपने मुझे बीमारी से उबरने के लिए समय दिया। मेरी निजता का सम्मान किया, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। इस धैर्य, प्यार और अपने पन के लिए शुक्रिया।'

Irrfan Khan

वह जल्द ही फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक भी अपने फैंस के साथ शेयर किया। यह फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल होगी, इसमें करीना कपूर उनके साथ नजर आएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments