सोनम कपूर ने पहली बार अपनी सास के साथ रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने पिछले साल अपने आनंद आहूजा से आनंद कारज की रस्म शादी की थी। पांच साल के रिलेशनशिप के बाद सोनम और आनंद ने 8 मई, 2018 को शादी हुई थी। बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम ने हाल ही में आनंद की मां और उनकी सास बीना आहूजा के कई खुलासे किए। एक्ट्रेस ने अपनी सास से कैसी बॉन्डिंग है इस पर खुलकर चर्चा की।

विद्या बालन एक रेडियो शो ‘धुन बदल के देखो’ को होस्ट कर रही हैं। जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस सोनम कपूर से बातचीत की। इस दौरान सोनम कपूर ने अपनी सास को लेकर बेहद दिलचस्प बात कही है। सोनम ने विद्या को बताया कि मैं अपनी सास को मां की तरह देखती हूं और मुझे उनको मां कहना बेहद पसंद हैं। अपने दो बच्चों के अलावा वह मुझे अपना तीसरा बच्चा समझती हैं। वो मुझे मेरी मां जितना ही प्यार करती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला भी थे। सोनम अब फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आएंगी। यह पहली बार है जब वो दुलकर सलमान के साथ नजर आएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments