Breaking News

लोकसभा चुनाव: आतिशी के आरोपों पर फिर बोले गौतम गंभीर, मैं इस घटना की निंदा करता हूं

नई दिल्‍ली। पूर्वी दिल्‍ली संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार और चर्चित क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आप प्रत्‍याशी आतिशी के साथ घटी अशोभनीय घटना की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि मैं एक ऐसे परिवार से हूं जहां महिलाओं का सम्‍मान करना सिखाया जाता है। गंभीर ने पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल पर किसी भी हद तक गिरने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में केजरीवाल समेत आतिशी और मनीष सिसोदिया पर मानहानि का केस कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल इतना गिर जाएंगे।

केजरीवाल को दी राजनीति छोड़ने की चुनौती

भाजपा प्रत्‍याशी गौतम गंभीर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बारे में सफाई देते हुए कहा कि मैं आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि अगर वो मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों को साबित कर देंगे तो मैं अभी इस्तीफा दे दूंगा। यदि उन्हें मतगणना के दिन भी प्रमाण मिलता है तो मैं उस विशेष दिन ही इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन अगर अरविंद केजरीवाल को सबूत नहीं मिलतता है तो क्या वह चुनौती स्वीकार करते हैं कि 23 तारीख को हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देंगे?

गंभीर पर लगाया पर्चा बंटवाने का आरोप

बता दें कि गुरुवार को पूर्वी दिल्‍ली सीट से आप प्रत्‍याशी आतिशी ने एक संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान गौतम गंभीर से एक सवाल पूछा था कि अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते हैं तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे। आतिशी ने गंभीर पर अपने खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों वाला एक पर्चा बंटवाने का भी आरोप लगाया । उन्होंने दावा किया है कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्‍मीदवार गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्‍ली निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments