Breaking News

विशेषः गेंदबाज़ी ही नहीं इस मामले में भी हर भारतीय क्रिकेटर से आगे हैं कुंबले

नई दिल्ली। क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच या यूं कहें कि सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने जा रहा है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को लेकर हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह इसका हिस्सा बनें। प्रत्येक खिलाड़ी चाहता है कि वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान फिट रहे और ज्यादा से ज्यादा मैच खेल सके।

वैसे वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर जहां हर खिलाड़ी पर काफी दबाव होता है फिटनेस का ऊंचा स्तर बरकरार रख पाना काफी कठिन चुनौती होती है। वर्ल्ड कप विशेष माह में हम आपके लिए लगातार वर्ल्ड कप इतिहास से जुड़ी रोचक किस्से और रिकॉर्ड्स लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे एक रोचक रिकॉर्ड्स के बारे में जिसके बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी है।

बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के अलावा फील्डिंग भी इस खेल का अहम हिस्सा है। चुस्त फील्डर्स के दम पर टीमें मैच में अपनी स्थिति मजबूत करती हैं। कई बार तो देखा गया है कि अहम मौकों पर लिए गए कैच पूरे मैच में निर्णायक साबित हो जाते हैं। आज हम बात करेंगे उन फील्डर्स की जिन्होंने वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़े (विकेटकीपरों को छोड़कर) और अपनी टीम को मजबूत किया।

वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप-10 फील्डर्सः

खिलाड़ी देश मैच कैच समयकाल
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 46 28 1996-2001
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 38 18 1992-2007
क्रिस केर्न्स न्यूजीलैंड 28 16 1992-2003
इंजमाम उल हक पाकिस्तान 35 16 1992-2007
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज 34 16 1992-2007
महेला जयवर्धने श्रीलंका 40 16 1999-2015
ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका 20 15 2003-2011
अनिल कुंबले भारत 18 14 1996-2007
थॉमस पोटरफील्ड आयरलैंड 21 14 2007-2015
स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया 33 14 1987-1999

वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर्सः

खिलाड़ी मैच कैच समयकाल
अनिल कुंबले 18 14 1996-2007
कपिल देव 26 12 1979-1992
सचिन तेंदुलकर 45 12 1992-2011
वीरेंद्र सहवाग 22 11 2003-2011
मोहम्मद अजहरूद्दीन 30 11 1987-1999


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments