मोदी सरकार की जीत के बाद अब कौन हो सकता है दूरसंचार मंत्री? इस नाम पर लग सकती है मुहर

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। इसके बाद अब एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) देश के प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया है। हालांकि, अभी शपथग्रहण की तारीख साफ नहीं है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि 30 मई के दिन पीएम मोदी शपथ ले सकते हैं। वहीं इन सबके बीच नई सरकार में प्रमुख मंत्रालयों के पदभार के लिए नामों की अटकलें भी शुरू हो गई हैं।
वहीं बात अगर दूरसंचार विभाग की करें तो इसमें भी बदलाव देखने को मिल सकता है। अब तक इस विभाग की जिम्मेदारी गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा ( Manoj Sinha ) के कंधों पर थी। वहीं सूत्र बताते हैं कि इस बार मोदी सरकार का गठन होने के बाद उनसे ये जिम्मेदारी वापस ली जा सकती है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि मनोज सिन्हा नहीं तो फिर वो चेहरा कौन होगा, जिसे ये विभाग दिया जाएगा। ऐसे में सूत्र बताते हैं कि इस बार पीएम मोदी रविशंकर प्रसाद को दूरसंचार मंत्री बना सकते हैं। हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
रविशंकर प्रसाद ( ravi shankar prasad ) बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से जीत कर आए हैं। इस सीट पर उनके और पूर्व भाजपा नेता और मौजूदा समय में कांग्रेसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बीच टक्कर हुई थी। वहीं मनोज सिन्हा से दूरसंचार विभाग की जिम्मेदारी लेने के पीछे की वजह माना जा रहा है उनका चुनाव हारना। मनोज सिन्हा गाजीपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। लेकिन बसपा के अफजाल अंसारी ने इस सीट पर जीत दर्ज की। अफजाल ने मनोज सिन्हा को 1 लाख 20 हजार 956 वोटों से हराया। अफजान को 5 लाख 64 हजार 144 वोट मिले, तो वहीं सिन्हा को 4 लाख 43 हजार 188 वोट ही मिले। वहीं ऐसे में अब माना जा रहा है कि उनकी इस हार की कीमत दूरसंचार विभाग की कुर्सी छोड़कर उन्हें चुकानी पड़ेगी। हालांकि, मोदी सरकार के मंत्री मंडल के गठन के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments