Breaking News

भारत में अपना मैदान बदलना चाहता है अफगानिस्तान, APL को भी शिफ्ट करने का है प्लान

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में अपना नया घरेलू मैदान तलाश रहा है। अभी तक देहरादून अफगानिस्तान का होम ग्राउंड बना हुआ था, लेकिन अब खबर है कि देहरादून की जगह लखनऊ अफगानिस्तान का होम ग्राउंड हो सकता है। इस बाबत अफगान बोर्ड 16 मई को बीसीसीआई के साथ मीटिंग भी करने वाला है।

भारत में होगी अफगानिस्तान प्रीमियर लीग!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान ने भारत में अपना घरेलू मैदान बदलने की तैयारी कर ली है। अपना घरेलू मैदान बदलवाने के अलावा अफगान बोर्ड यह भी चाहता है कि उनके देश में कराई जा रही अफगानिस्तान प्रीमियर लीग आगे से भारत में कराई जाए। एसीबी के सीईओ असादुल्लाह खान ने एक हिंदी अखबार से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। 16 मई को होने वाली मीटिंग में बीसीसीआई के सामने इस बात को भी रखा जाएगा।

बोर्ड के सामने आती है ये समस्या

असादुल्लाह खान ने बताया है कि आखिर क्यों वो अपना घरेलू मैदान बदलने पर विचार कर रहा है। खान ने बताया है कि उन्हें देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से कोई समस्या नहीं है, लेकिन इस शहर में फाइव स्टार होटल नहीं होने की वजह से बड़ी टीमों के साथ द्वीपक्षीय श्रृंखला खेलने में दिक्कत आ रही है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी वजह से दिक्कतें हो रही हैं।

मेहमान टीमों को चाहिए होता है फाइव स्टार होटल

खान ने बताया है कि विश्व कप के बाद अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज खेलनी है और बड़ी टीमें फाइव स्टार होटली की मांग करती हैं। देहरादून के नजदीक ऐसा कोई होटल नहीं है। फिर उनके 2021 के एफटीपी (भविष्य के कार्यक्रम) में वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के साथ घर में टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला निर्धारित है। ऐसे में पांच सितारा होटल की आवश्यकता होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments