Breaking News

30 मई को शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, दूसरी बार दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बनेंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रपति के नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्यौता दिया था। अब राष्ट्रपति भवन की ओर से ही मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। राष्ट्रपति भवन के मुताबिक प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी 30 मई को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद सदस्यों शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलवाएंगे।

दूसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

दूसरी बार दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी के शपथ के लिए बीजेपी ने पूरी तरह कमर कस ली है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी शपथ ग्रहण में कई विदेशी मेहमानों को बुलाया जा सकता है।

शनिवार को राष्ट्रपति ने की थी नियुक्ति

शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को केंद्र में अगली सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित किया था। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। इससे पहले मोदी को बीजेपी संसदीय दल के नेता चुना गया। इसके बाद उन्हें एनडीए संसदीय का नेता चुना गया।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments