Breaking News

स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2 प्रीव्यू: नई पैकेजिंग के साथ पुराना माल, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रु

करण जौहर की आगामी फिल्म 'स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि यह मूवी 'स्टूडेंट आॅफ द ईयर' का सीक्वल है। इस बार फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने पहले ही हिट हो चुके हैं।

 

स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2 प्रीव्यू: नई पैकेजिंग के साथ पुराना माल, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रु

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। बता दें कि वे फिल्म में एक कॉलेज ब्वॉय का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं तारा सुतारिया एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही है, जिसका सपना डांस कंप्टीशन जीतना होता है। अनन्या पांडे अमीर घर की बिगडेल लड़की का किरदार निभा रही हैं। अनन्या फिल्म में टाइगर से पंगे लेती है। मूवी में टाइगर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का खिताब हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि करण जौहर ने पुराने माल को नई पैकेजिंग के साथ पेश किया है।

 

स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2 प्रीव्यू: नई पैकेजिंग के साथ पुराना माल, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रु

अगर कमाई की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का टोटल बजट करीब 46 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ट्रेड पंडितों के अनुसार पहले दिन यह फिल्म 10 करोड़ की कमाई कर सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments