'कसौटी जिंदगी की 2' की पूजा बनर्जी और एरिका का मस्ती भरा वीडियो आया सामने, देखकर आप भी हो जाएंगे खुश
एकता कपूर का मशहूर टीवी शो 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में आ रहे नए-नए ट्विस्ट दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। हाल ही में पूजा बनर्जी शो के दौरान स्टार कास्ट एरिका फर्नांडीस के साथ मस्ती का वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट से शेयर की है। सोशल मीडिया पर इन फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पूजा ने अपनी दोस्त एरिका के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए एक पूल की वीडियो फैंस से साझा किया है। इस वीडियो में पूजा और एरिका पानी से निकलती हुई नजर आ रही हैं। बेहद ही शानदार तरीके से अपने बालों को ये अभिनेत्रियां बिखेरती नजर आ रही हैं।
वीडियो के साथ, पूजा ने कैप्शन लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं एरिका मैं हमारी सबसे अजीब तस्वीर/वीडियो ढूंढने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मुझे लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो में इससे अच्छा कुछ नहीं मिला। हम लोगों ने पूल में काफी मस्ती की। आपको जन्मदिन पर खुशी, सफलाता और प्यार हासिल हो।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments