Breaking News

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स में 230 अंक और निफ्टी 58 अंक लुढ़के

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। जहां ऑटो सेक्टर में सुधार देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर गैस और मेटल सेक्टर में गिरावट आई है। सेंसेक्स आज 230 अंक नीचे गया है। वहीं निफ्टी 50 58 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। रिलायंस के शेयर लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं जी लिमिटेड के शेयरों में रिकवरी देखने को मिली है। वहीं बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों मामलू बिकवाली के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- सोना फिर बन सकता निवेशकों की पहली पसंद, ये हैं बड़ी वजह

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 230.22 अंकों की गिरावट के साथ 37558.91 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 57.65 अंकों की गिरावट के साथ 11301.80 अंकों पर बंद हुई है। वहीं दूसरी ओर बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों मामूली बिकवाली के बाद लाल निशान पर बंद हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार बीएसई का स्मॉलकैप 53.01 अंक और बीएसई मिडकैप 27.76 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन सोने के दाम में इजाफा, 40 रुपए मजबूत, चांदी स्थिर

तेल और मेटल सेक्टर में गिरावट
अगर बात सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो तेल एवं गैस और मेटल सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मेटल सेक्टर में 164.20 तो तेल एवं गैस सेक्टर में 164.96 अंकों की गिरावट आई है। बैंकिंग सेक्टर में आज फिर गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 98.05 अंक और बैंक निफ्टी 109.80 अंकों की गिरावट आई है। कैपिटल गुड्स में 53.96, पीएसयू में 38.65 अंकों की गिरावट आई है। वहीं बढ़त वाले सेक्टर की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 68.88 अंक, एफएमसीजी 11.08, आईटी 66.75, टेक 33.96 और ऑटो में 13.11 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- मारुति सुजुकी का उत्पादन 9 फीसदी घटा, सबसे कम हुआ इस गाड़ी का उत्पादन

रिलायंस के शेयरों में गिरावट
रिलायंस के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज रिलायंस के शेयर 3.56 फीसदी गिरे हैं। वहीं बीपीसीएल के शेयरों में 3.19 फीसदी की गिरावट आई है। कोल इंडिया का शेयर 2.65 फीसदी गिरा है। वहीं एशियन पेंट के शेयर 2.58 फीसदी लुढ़का है। कोटक बैंक का शेयर प्राइज 2.29 फीसदी कम हुआ है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड और यस बैंक के शेयरों में बड़ी रिकवरी देखने को मिली है। यस बैंक के शेयर 6.47 फीसदी तक बढ़े हैं। वहीं जी लिमिटेड के शेयरों में 8.40 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments