लोकसभा चुनाव 2019: हिसार में बोले अमित शाह- 'हरियाणा के विकास में मोदी सरकार का हाथ'
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा के हिसार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि आज हरियाणा पूरे देश के अंदर एकमात्र राज्य है, जो पूर्ण रूप से केरोसिन मुक्त हो चुका है। यहां के हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। मोदी जी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत हरियाणा से की। पहले यहां 1000 बेटों की तुलना में 871 बेटियों का जन्म होता था, आज 1000 बेटों की तुलना में 922 बेटियों का जन्म हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में बारी-बारी से चौटाला-हुड्डा चुनकर आते थे। चौटाला आते थे तो यहां गुंडे हावी होते थे, हुड्डा आते थे तो भ्रष्टाचार हावी होता था।
यहां के बाद भाजपा अध्यक्ष चरखी दादरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
लाइव: श्री अमित शाह हिसार, हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए। #JitegaModiJitegaBharat https://t.co/T1DTtKLdEZ
— BJP (@BJP4India) May 10, 2019
आपको बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव के 5 चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा लिए गए हैं, जबकि दो चरणों के लिए मतदान कराया जाना अभी शेष है। छठे चरण के लिए 12 मई को मतदान कराया जाना है। यही वजह है कि भाजपा और कांग्रेस समेत कोई भी दल अंतिम दो चरणों में चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम—
- सुबह 11 बजे, जनसभा
बरवाला, हिसार - दोपहर 12.30 बजे, जनसभा
दादरी, चरखी दादरी
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments