Breaking News

वर्ल्ड कप 2019 : दो भारतीय खिलाड़ियों का पहला विश्व कप ही हो सकता है आखिरी, ये भी इस लिस्ट में हैं शामिल

नई दिल्ली : 30 मई से इंग्लैंड में आईसीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। विश्व कप के लिए भारत समेत सभी देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार भारतीय टीम काफी उम्रदराज है। इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि कई भारतीय खिलाड़ियों का यह अंतिम विश्व कप हो सकता है। कम से कम पांच खिलाड़ी अपनी उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं, जिस वजह से उनका विश्व कप खेलना काफी मुश्किल माना जा रहा है। वह पांच खिलाड़ी हैं यह-

महेंद्र सिंह धोनी, विकेटकीपर बल्लेबाज

जब से महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में आए हैं, वह भारत के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं। वह अपनी कप्तानी में भारत को सभी आईसीसी टूर्नामेंट जिता चुके हैं। उनका जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था। इस लिहाज से वह विश्व कप खत्म होने से पहले जुलाई में ही 38 साल के हो जाएंगे। यानी अगले विश्व कप तक वह तकरीबन 42 साल के होंगे। इस समय क्रिकेट में जिस तरह फिटनेस का महत्व बढ़ गया है। इस लिहाज से देखें तो 42 साल की उम्र में उनके लिए फिट रहना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में लगता है कि वह अगले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह अभी तक 341 एकदिवसीय मैच की 289 पारियों में 10,500 रन बना चुके हैं। उन्होंने 10 शतक और 71 अर्धशतक लगाए हैं।

पढ़ें : हेल्स के बाहर होने से हुआ टीम का माहौल बेहतर : जो रूट

केदार जाधव, बल्लेबाज और उपयोगी स्पिनर

यह खिलाड़ी 2019 में अपना पहला विश्व कप खेलेगा, लेकिन यह उनका आखिरी विश्व कप भी हो सकता है। अगर उम्र की बात की जाए तो वह महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इनका जन्म 26 मार्च 1985 को हुआ था। फिलहाल इनकी उम्र 34 साल है और अगले विश्व कप तक केदार जाधव 38 साल के हो जाएंगे। मध्यक्रम में जिस तरह से टैलेंटेड खिलाड़ियों की भरमार है, इसके मद्देनजर इनका अगले विश्व कप तक टीम में बने रहना मुश्किल ही लगता है। इन्होंने अब तक 59 वनडे की 40 पारियों में दो शतक और पांच अर्धशतक की मदद से कुल 1174 रन बनाए हैं। इस दरमियान 36 इनिंग्स में गेंदबाजी करते हुए कुल 27 विकेट भी चटकाए हैं।

दिनेश कार्तिक, विकेट कीपर बल्लेबाज

दिनेश कार्तिक की अगर बात करें तो अगर इस विश्व कप में उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह पहली बार विश्व कप में खेलेंगे। पहले भी वह दूसरे विकेट कीपर के तौर पर विश्व कप में टीम इंडिया में शामिल हो चुके हैं। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन उम्र के जिस पड़ाव में वह हैं, ऐसा लगता नहीं कि उन्हें अगले विश्व कप में मौका मिलेगा। इसकी वजह यह है कि ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे कई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। उम्मीद है कि इस विश्व कप के बाद ही इनमें कोई एक खासकर पंत टीम इंडिया के स्थायी सदस्य हो जाएंगे। ऐसे में दिनेश कार्तिक अगले विश्व कप में शायद ही दिखें। कार्तिक का जन्म 1 जून 1985 को हुआ है। इसी विश्व कप में वह अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगे। यानी अगले विश्व कप तक वह 38 साल के होंगे। कार्तिक अभी तक 91 वनडे की 77 पारी में 9 अर्धशतकों की मदद से 1738 रन बना चुके हैं।

पढ़ें : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ऐलान, टीम में जल्द ही दिखेगा राशिद की टक्कर का तेज गेंदबाज

शिखर धवन, सलामी बल्लेबाज

शिखर धवन का यह दूसरा विश्व कप होगा और संभव है कि आखिरी भी साबित हो। इसकी वजह उनकी उम्र है। इनका जन्म 5 दिसंबर 1985 में हुआ था। फिलहाल उनकी उम्र 33 साल से ज्यादा है और अगले विश्व कप तक उनकी उम्र 38 साल से कुछ ही कम होगी। हालांकि इनका एकदिवसीय रिकॉर्ड काफी अच्छा है। इन्होंने 128 मैच की 127 पारियों में 16 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 5355 रन बनाए हैं, लेकिन जिस तरह केएल राहुल, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे युवा बल्लेबाज इनके स्थान के लिए चुनौती पैदा कर रहे हैं, वैसे में कम ही उम्मीद है कि वह 38 साल की उम्र तक टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकें।

रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज

राहित शर्मा सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की श्रेणी के सलामी बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट में इनके कुछ रिकॉर्ड्स तो ऐसे हैं, जो इन सब पर भी भारी पड़ते हैं। लेकिन इनकी उम्र भी 2023 विश्व कप तक 36 साल से ज्यादा हो चुकी होगी। इसलिए इनके अगले विश्व कप में खेलने की उम्मीद काफी कम है। इनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को हुआ था। यानी यह 32 साल के हो चुके हैं और अगले विश्व कप तक इनकी उम्र 36 साल से ज्यादा होगी। इसलिए अगले विश्व कप तक अपनी जगह यह बचा पाएं, खासकर उभरती युवा पौध को देखते हुए मुश्किल ही लगता है। रोहित अभी तक 206 वनडे की 200 पारियों में 3 दोहरे शतक, 22 शतक और 41 अर्धशतक की मदद से कुल 8010 रन बना चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments