क्रिकेट वर्ल्ड कपः 12 साल पुराना कारनामा फिर दोहराना चाहते हैं लसिथ मलिंगा
लंदन। अपने गेंदबाज़ी एक्शन से अलग पहचान कायम रखने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ( Lasith Malinga ) इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप ( World Cup ) में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मलिंगा एक बार फिर से हैट्रिक लेना चाहते हैं।
आपको बता दें कि मलिंगा ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे। अब एक बार फिर से उनकी नजर वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने पर है। मलिंगा ने कहा, ‘‘मैं एक और हैट्रिक क्यों नहीं ले सकता. मैं कोशिश करूंगा और वह खास होगी।’’
ये अवश्य पढ़ेंः
शर्मनाकः ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में शर्मसार हुआ 'क्रिकेट'

क्रिकेट वर्ल्ड कपः 'निर्मम' होते हैं इंग्लिश फैंस, हमें इसकी ही उम्मीद थी- नाथन
मलिंगा ने कहा "इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण हालात में गेंदबाज़ी करने में उन्हें मजा आता है। इंग्लैंड में खेलने में मजा इसलिए आता है, क्योंकि आपको हर हालात के अनुरूप ढलना होता है। कभी बहुत गर्मी, तो कभी बहुत सर्दी और यह गेंदबाज़ के लिए असली चुनौती होती है।’’
श्रीलंकाई टीम के बारे में उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी विश्व कप में खुद को साबित करने को बेताब हैं. उन्होंने कहा,‘पहले हमारे पास कई बड़े नाम थे, लेकिन ये खिलाड़ी भी काफी प्रतिभाशाली हैॆं और अपनी छाप छोड़ने को बेकरार भी.’
आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर आए हैं मलिंगा
मलिंगा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में शानदार प्रदर्शन किया था। मुंबई इंडियंस टीम को चैंपियन बनाने में मलिंका का अहम योगदान रहा था। आईपीएल सीज़न 2019 में उन्होंने कुल 16 विकेट अपने झोली में डाले थे।
आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में फिर कामयाबी मिलना अच्छा रहा। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन यहां हालात एकदम अलग हैं और फॉर्मेट भी। मुझे पता है कि मैं विकेट ले सकता हूं और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है।’’
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments