Breaking News

मैकडोनाल्ड के कॉम्बो पैक से भी सस्ता होगा भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का टिकट

कोलकाता। जब से टी-20 का चलन बढ़ा है तब से ही क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट के प्रति फैंस की उदासीनता देखने को मिल रही है।

हालांकि आईसीसी द्वारा टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास जारी हैं और उनके कुछ सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं।

टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए बंगाल क्रिकेस संघ ( सीएबी ) भी कुछ करने जा रहा है। कैब ने अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) और बांग्लादेश ( Bangladesh Cricket Team ) के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के टिकटों का न्यूनतम मूल्य 50 रुपए रखा है।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, हड़ताल पर गए सभी क्रिकेटर्स

भारत और बांग्लादेश की टीम 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी।

सीएबी के सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, "ईडन गार्डन्स में टिकटों की कीमत 200, 150, 100 और 50 रुपये रखी गई है।

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग मैच देखने आएं, इसलिए हमने ऐसा किया है।"

आपको बता दें कि कैब के अध्यक्ष पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments